स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती पर राजकीय समारोह का हुआ आयोजन, राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

PATNA : स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण नगर पार्क नम्बर-1 में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने स्व0 स्वामी सहजानंद सरस्वती की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक अनिल कुमार, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व0 स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

Nsmch
NIHER

इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों का गायन किया गया।