साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में 4 सीट पर ठोका दावा, कहा राजनीति में हिस्सेदारी मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष
NAWADA : नवादा पहुंचते ही विधायक व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा ठोक दिया कि लोकसभा चुनाव में हमारी भागीदारी जरूरी है। चार सीट पर चुनाव लड़ेंगे। रणविजय साहू का दावा महागठबंधन में खलबली मचा सकती है। दरअसल नगर भवन में तैलिक साहू सभा के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु, नवादा नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी कुमारी एवं पूर्व अध्यक्ष संजय साव सहित समाज के तमाम पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में हमारी जाति की 7% आबादी है। लेकिन आबादी के अनुसार राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। जिसको लेकर पूरे बिहार में घूम-घूम कर समाज के लोगों को एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी जाति को आबादी के अनुसार राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलती है तब तक हम लोगों का लड़ाई जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में सभी तरह का आयोग है। लेकिन जो समाज सबसे अधिक टैक्स सरकार को देता है, उसके लिए कोई आयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग दानवीर भामाशाह के वंशज है। बिहार और केंद्र सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने का काम हमारे समाज के लोग करते हैं, फिर भी हमारा समाज आज अपेक्षित है। उन्होंने मांग किया कि हमारे समाज के कल्याण के लिए व्यवसाय आयोग का गठन किया जाय।
आपको बता दे कि रणविजय साहू मोरवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। साथ ही वह आरडीजेडी के एक सक्रिय नेता है। अपने समाज के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते रणविजय साहू ने भी दावा ठोक दिया है कि इस लोकसभा में हमारे समाज को चार सीट बिहार में दिया जाए और नहीं तो इसके लिए एक बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है। बता दे कि नवादा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां ब्रिटिश जमाने की कार को पूरी तरह फूल माला से सजाया गया था और इस पर रणविजय साहू को रथ पर बैठकर नवादा शहर में घुमाया गया। वही कार्यक्रम के दौरान बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट