पटना में सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की दी चेतावनी

पटना. सांख्यिकी स्वयं सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी। इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से ख्यिकी स्वयं सेवक भुखमरी के कगार पर आय गये हैं।
बिहार में बढ़ते बेरोजगारी को लेकर सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्ष 2012 -13 में सरकार के द्वारा पात्रता परीक्षा लेकर बिहार सरकार की कई योजना जनगणना, पशु गणना, फसल उत्पादन आदि जैसे कार्यो में सांख्यिकी आंकड़ों के संकलन में सांख्यिकी स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गई थी। वहीं कुछ समय बाद इनकी सेवा सरकार ने समाप्त कर दी, जिससे ये बेरोजगार हो गए हैं और इनका परिवार अब भुखमरी के कगार पर है।
सांख्यिकी स्वयंसेवक के सदस्यों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सरकार इस मामले पर विचार करें। इसका नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल यादव ने मांगे नहीं पूरी होने पर आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल की चेतावनी दी है।