निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़े कदम : तारापुर में राजद और कुशेश्वरस्थान में जदयू ने तीन हजार वोटो से बनाई बढ़त

PATNA : बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब धीरे धीरे साफ होने लगे हैं। जहां तारापुर में पहले तीन राउंड के नतीजे राजद के हिस्से में जाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां राजद ने लगभग तीन हजार वोटों की लीड ले ली है। जिसे कम कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। यहां यह अंतर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं
वहीं दूसरी तरफ कुशेश्वरस्थान में जदयू को राहत मिलती हुई दिख रही है। यहां जदयू प्रत्याशी ने 33 सौ से ज्यादा वोटों की लीड हासिल कर ली है। हालांकि यहां सात राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है अब यह बढ़त लगातार बढ़ती जाएगी।