एसटीएफ ने किया मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, दो हथियार तस्कर सहित भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त

पटना. बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा शनिवार को मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. खगड़िया जिला पुलिस के सहयोग से खगड़िया जिला के मुफसिल थानान्तर्गत मठार दियारा के जंगली टोल से छापामारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया.
पुलिस ने यहां से दो हथियार तस्कर छेदी यादव पिता स्व0 भोला यादव गांव जंगली टोल थाना मुफसिल जिला खगड़िया और रणवीर यादव पिता राजो यादव, गांव जंगली टोल थाना मुफसिल जिला खगड़िया को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ ने इनके पास से दो देशी पिस्टल (7.65 एम.एम.), एक जिन्दा गोली, 2 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, 3 रायफल बैरल, एक खोखा, 1 पिलेट, 3 पिस्टल मैगजीन, 1 ड्रील मशीन, 4 बेस मशीन सहित काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे जब्त किए.