गोपालगंज में खुले में मटन चिकेन बेचने पर डीएम ने दिखाई सख्ती, कहा बिक्री के लिए लेना अनिवार्य होगा लाइसेंस

गोपालगंज में खुले में मटन चिकेन बेचने पर डीएम ने दिखाई सख्ती, कहा बिक्री के लिए लेना अनिवार्य होगा लाइसेंस

GOPALGANJ : जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। 

बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी ने विभागीय निर्देश के अनुसार सभी प्रखंडों में जन संवाद करने के लिए आम जनों को जागरूक करना है और जनता संबंधित योजनाओं का प्रतिक्रिया जनता से प्राप्त कर लेना है कि कौन सा योजना जनता तक सीधे पहुंच रही है। उस योजना से जनता को कैसा लाभ मिल रही है और ज्यादा से ज्यादा उन योजनााओं का लाभ जनता तक कैसे पहुंचाया जा सके I 

साथ ही डीएम ने कहा प्रत्येक प्रखंड में कम से कम पांच या उससे अधिक जन संवाद बैठक की जाएगी। डीएम ने कहा की बैठक के लिए ऐसे स्थान का चयन करना है जहां अधिक से अधिक लोग आसानी से पहुंच सकें। दोनों नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि शहर में जहां तहां खुले में मटन और चिकन की बिक्री हो रही है। उन्हे एक ओर या उचित स्थान पर ही बिक्री कराएं। काटे हुए मीट को शीशा में रखें और सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 

साथ ही आपूर्ति विभाग के मुद्दे को भी बारीकी से देखने, आवास, सामाजिक सुरक्षा में चलाई जा रही विविन्न योजनाओं व सात निश्चय 2 के सभी योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता सह सामान्य शाखा प्रभारी राधाकान्त, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला कल्याण  पदाधिकारी निर्मल कुमार राय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी निर्मल कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकान्त आर्य, वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार, उप निदेशक खनन प्रत्यय अमन, अधीक्षक मद्य निषेध राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोपालगंज राहुल धर दूबे, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अब्दुल राशिद, सिविल सर्जन विरेन्द्र प्रसाद, डीपीएम हेल्थ धीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आई सी डी एस), सीमा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सह विधि शाखा प्रभारी रूपा रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शुभांगी सिंह आदि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित  रहे।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News