बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में हड़ताली एएनएम कर्मियों ने जड़ा ताला, कहा आजतक किसी ने भी नहीं ली सुधि

मुंगेर सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में हड़ताली एएनएम कर्मियों ने जड़ा ताला, कहा आजतक किसी ने भी नहीं ली सुधि

MUNGER : मुंगेर में संविदा एएनएम कर्मियों ने अपने दो सूत्री मांगों को लेकर आज सदर अस्पताल के आरसीएस कार्यालय में ताला जड़ दिया। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे सभी 8 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है लेकिन आजतक किसी ने भी उनकी सुधि नहीं ली।

इस मामले में संविदा एएनएम कर्मियों ने बताया कि उन सभी की ड्यूटी जिला मुख्यालय से काफी दूर सुदूर इलाकों में लगाई गई है। जिससे उन्हें बायोमैट्रिक अटेंडेस बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क की खराबी के कारण बायोमैट्रिक अटेंडेस भी नही बन पाता है तो उनकी एक दिन कि सैलेरी काट दी काट दी जाती है। ऐसी परिस्थिति में इस मंहगाई के दौर में मात्र 15 हजार वेतन में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है।

इसलिए संविदा एएनएम कर्मियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन और बायोमैट्रिक अटेंडेस को हटाए जाने कि मांग को लेकर 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। लेकिन अब तक किसी ने भी इनकी बातों को नहीं सुना है। इसलिए थक हार कर इन्होंने आरसीएस कार्यालय में ताला जड़ दिया है।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Suggested News