जमुई में आरएस भट्टी की पुलिस का हर्ष फायरिंग को लेकर जबरदस्त एक्शन, मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा

JAMUI: बिहार में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर डीजीपी आरएस भट्टी ने कार्रवाई करते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब शादी या किसी अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल, जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मिर्ची पाठक पंचायत के मिर्चा गांव में समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग में उसी गांव की सोनम कुमारी पिता रविन्द्र राम की मौत हो गई थी। घटना 30 मई की है। जब उसी गांव की मुखिया जया देवी की भतीजी प्रियंका की शादी थी। इसी दौरान मुखिया के भतीजे के मित्र अमित कुमार द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उसी दौरान सोनम को गोली लगी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

बता दें कि, घटना के तुरंत बाद ही जमुई के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने एक टीम का गठन किया था। जिसका नेतृत्व एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार कर रहे थे। घटना में शामिल युवक अमित कुमार जमुई पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था लेकिन जमुई पुलिस की मुस्तैदी से अमित कुमार को जमुई थाना के सहयोग से जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nsmch
NIHER

 वहीं जमुई एसडीपीओ ने हर्ष फायरिंग को लेकर कहा की जमुई पुलिस ऐसी घटना को गंभीरता से लेती है जिसका परिणाम आज आपको देखने को मिला है। साथ ही सभी से आग्रह भी किया की ऐसी कृत्य से लोगों को बचना चाहिए क्योंकि हर्ष फायरिंग भी अब गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।