अंडमान निकोबार में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

DESK. अंडमान निकोबार में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये. सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर अंडमान निकोबार सहित आसपास के इलाकों में धरती हिलने की बात कही गई है. आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गयी. भूकंप के झटके तेज थे इस कारण लोग भय से अपने घरों के बाहर निकल आये.  

भूकंप का केंद्र अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर था. हालांकि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर सामने नहीं आयी है. दरअसल, एक दिन पहले 4 जुलाई को भी अंडमान निकोबार की धरती कांपी थी. तब भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गयी थी. भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.

लगातार दो दिन अंडमान निकोबार में भूकंप आने से मौसमविदों की चिंता बढ़ गई है. यह क्षेत्र समुद्र के इलाके वाला है. ऐसे में यहां भूकम्प के बाद सुनामी जैसे खतरे का डर बना रहता है. हालांकि लगातार दो दिन महसूस किए गए भूकम्प के झटकों में फ़िलहाल इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है. 

Nsmch
NIHER