हॉस्टल में छत से लटकी मिली छात्र की लाश, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

ROHTAS : जिला मुख्यालय सासाराम के बौलिया रोड स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु आवासीय विद्यालय में गुरुवार को एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की लाश हॉस्टल के उपरी तल्ले में अर्धनिर्मित एक कमरे के छत से लटकी पाई गई। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के मझुई गांव के निवासी चंद्रदेव विंदी के 15 वर्षीय पुत्र रविशंकर के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविशंकर 9वीं वर्ग का छात्र था और हॉस्टल में रहता था।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। वैसे जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का कहा जा सकता है।
इधर मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला करार दिया है। छात्र के पिता का कहना है कि मेरा बेटा खुदुकुशी नहीं कर सकता उसकी हत्या की गई है।