बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में डमी प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, कलेक्ट्रेट जाकर जमकर किया प्रदर्शन

गोपालगंज में डमी प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, कलेक्ट्रेट जाकर जमकर किया प्रदर्शन

GOPALGANJ : जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव स्थित स्वामी प्रकाशा नंद प्लस टू विद्यालय के सैकडो छात्र छात्राओं ने सोमवार को जिला समाहरणालय पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान नाराज छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगे रखी।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने सड़क जाम कर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वही छात्र छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडलाधिकारी से मिल कर मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।

इस संदर्भ में आक्रोशित छात्र छात्राओं ने बताया कि उंचका गांव प्रखंड के जमसड रहुआ गांव स्थिति स्वामी प्रकाशा नंद+2 विद्यालय में वर्ष 2024 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का कुछ छात्र छात्राओं का डमी प्रवेश पत्र मिला है। लेकिन कुछ छात्र छात्राओं को अभी तक नही मिला है। 

छात्रों ने बताया की दसवीं कक्षा के 392 और बारहवीं  के 150 छात्र छात्राओं का प्रधानाध्यापक द्वारा फॉर्म नही भरा गया है। इसको लेकर प्रत्येक छात्र छात्राओं से पैसे भी ले लिए गए है। जिसके कारण हम लोग परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। इसलिए हम लोग आज जिलाधिकारी के पास आए है और अपनी मांग रख रहें है। ताकि हमारा फॉर्म भरकर डमी प्रवेश पत्र मिल सके।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट 

Suggested News