चाणक्य आईएएस एकेडमी के छात्रों ने 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में लहराया परचम, अब इंटरव्यू की शुरू हुई तैयारी

PATNA :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें चाणक्य आईएएस एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि हमारे विद्यार्थियों का सफल होना हमारे लिए गौरव की बात है। हम उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का सम्मान करते हैं। 

उन्होंने कहा की अब चाणक्य आईएएस एकेडमी सफल उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस की तैयारी कराने जा रही है। मॉक इंटरव्यू के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 9117709777 पर कॉल करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। आगे डॉ. सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से ही युवाओं को उनके सपनों की उड़ान की ओर बढ़ने में सहायता प्रदान करना है। इस परीक्षा की सफलता उनका और हमारा संबंध और मजबूत करती है। चाणक्य आईएएस एकेडमी के कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि हमारे जीवन का यह एक महत्वपूर्ण पल है और हम अपने गुरुओं और परिवार की मदद से इस सफलता तक पहुँचे हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा से ही सरकारी सेवा में सफल होना था और हमारी इस सफलता में चाणक्य आईएएस एकेडमी की मुख्य भूमिका रही है। 

चाणक्या आईएएस एकेडेमी के रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने तमाम सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि चाणक्या आईएएस एकेडमी ने बिहार के रिजल्ट को सुधारने का बीड़ा उठाया है। इसी अभियान के तहत विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से व्यापक पैमाने पर लगातार BPSC परीक्षा के विषय में जागरूकता फैलाई गई तथा BPSC परीक्षा के पैटर्न को सरलीकृत कर ज्यादा से ज्यादा बिहार के छात्रों को यह बताया गया कि कुछ निश्चित मापदंडों को ध्यान में रख कर परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है। संभवतः इसी की अगली कड़ी में 2013 में पटना में चाणक्या आईएएस एकेडमी का सेंटर खोला गया और यह खुशी की बात है कि इस प्रयास से ज्यादा रिजल्ट हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इस अभियान का नेतृत्व करते हुए मुझे व्यापक खुशी है। 

Nsmch
NIHER

ज्ञातव्य है कि चाणक्या आईएएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है जो अपने विभिन्न सेंटरों के माध्यम से लगातार शिक्षण मार्गदर्शन कार्यक्रम चला रही है तथा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एकेडमी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या काफी उत्साहवर्धक है। 66वीं बीपीएससी परीक्षा में संस्थान ने 138 छात्रों के चयन में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका को निभाया है। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए डॉ. कृष्णा सिंह ने बताया कि चाणक्या आईएएस एकेडमी के पटना में तीन ब्रांच बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा और राजा बाजार एवं बिहार में चौथी शाखा गया में खोली गई जो ग्राउंड फ्लोर, बद्री कैलाश चरण, बिसाइड चोपड़ा एजेंसी, रामेश्वर सिन्हा पथ, साउथ ऑफ़ बिसर तालाब गया के पास स्थित है, समेत देश के 16 राज्यों में 30 शाखाएं हैं। विस्तृत निःशुल्क counselling के लिए छात्र 7303763226, 7838398368, 8929513755 या 8929702344 पर कॉल कर सकते हैं।

वंदना शर्मा की रिपोर्ट