राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची रोहा एकेडमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स के छात्रों की प्रतिभा

PATANA: रोहा एकेडमी ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स के बच्चो की प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच गई है. संस्थान के तीन छात्रों शाम्भवी, अश्मिका और अनुष्का ने राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो आल्वा फैशन रनवे में शामिल हुए. इस फैशन शो में निफ्ट के दो डिज़ाइनर आशुतोष और अनुज भी शामिल हुए, जिन्हें रोहा की ओर से प्रायोजित किया गया था. रोहा की निदेशक नेहा मारदा ने कहा की रोहा के चार बच्चों का सेलेक्शन कलर्स चैनल की ओर से भी किया गया है.
उन्होंने कहा की रोहा की ओर से एक टॉक शो का आयोजन किया जायेगा. जिसके माध्यम से सेलिब्रेटी अपने जीवन की दिलचस्प बातें बताएँगे. इसके साथ ही रोहा अनप्लग्ड भी लांच किया जायेगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट अपने गाने को रिकार्ड कर लोगों को अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.
नेहा मारदा ने कहा की बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे इस प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रखना चाहती हैं. इससे न सिर्फ बिहार का मान सम्मान बढेगा. यहाँ की प्रतिभा को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है.