बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नागरिकता कानून के खिलाफ गोपालगंज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा कानून पूरी तरह असंवैधानिक

नागरिकता कानून के खिलाफ गोपालगंज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा कानून पूरी तरह असंवैधानिक

GOPALGANJ : नागरिकता संशोधन कानून बन जाने के बाद कई राज्यों मणिपुर,असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेशऔर मेघालय समेत बिहार में भी इसके खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है. इस मामले को लेकर गोपालगंज में भी आज अम्बेडकर विद्यालय के छात्रों के साथ कई संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. 

हजारों की संख्या में लोगों ने मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाये और कानून वापस लिए जाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की एनआरसी और सीएबी असवैधानिक तरीके से लाया जाने वाला विधेयक है. अगर संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 24 और 25 को देखा जाये तो साफ़ पता चलता है की यह पूरी तरह असंवैधानिक है. 

इस कानून को हम सभी नागरिकों पर थोपा जा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि हमारे देश का जीडीपी गिर रहा है. दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. लोगों का ध्यान उस तरफ न जाकर इसी ओर भटका रहे. लोगों का ध्यान महंगाई की तरफ न जाये. 

उन्होंने कहा कि हमारा देश एकता और अखंडता के लिए विख्यात रहा है. लेकिन ये लोग अंग्रेजों की तरह राष्ट्रीय एकता को भंग करना चाहते हैं. 

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट 

Suggested News