गया में ऐसा बैंक जहां प्रार्थना के बाद होती है काम की शुरुआत, बाहर खड़ा होकर इन्तजार करते हैं ग्राहक

GAYA : बिहार ही नहीं देश के सभी स्कूलों में प्रार्थना हम सभी ने देखा है। मंदिरों में प्रार्थना होते देखा होगा। लेकिन कभी बैंकों में प्रार्थना होते नहीं देखा होगा। लेकिन गया जिले के एक बैंक में ऐसा नजारा रोज देखने को मिलता है। दरअसल यह कहानी पंजाब नेशनल बैंक के बोधगया शाखा की है। 

जहाँ सभी बैंकर्स अपने निर्धारित समय से बैंक पहुंचकर सबसे पहले कतार में खड़े होकर भगवान की प्रार्थना करते हैं, ताकि वह किसी भी कार्य को बदले की भावना से ना करें, ना ही किसी कार्य मे राग्य या द्वेष उत्पन्न हो। यही कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उक्त बैंक के सभी ग्राहकों से अच्छी संबंध बना रहे। प्रार्थना तक ग्राहकों को बैंक परिसर के बाहर इंतजार करना पड़ता है।

उसके बाद प्रार्थना खत्म होते ही सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य में व्यस्त हो जाते हैं। बैंकर्स के इस तरह की अनूठी पहल से सभी ग्राहक काफी खुश हैं। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि गया के सभी बैंक में इस तरह का पहल करने की जरूरत है। ताकि शहरों एवं गांवों में एक अच्छी  संदेश जा सके।