सुगौली सीट से राजद कैंडिडेट शशि सिंह ने मारी बाजी,VIP के रामचंद्र सहनी हारे...

मोतिहारीः पूर्वीचंपारण की 12 सीटों के परिणाम आ गए हैं। इस जिले में एनडीए का बोलबाला रहा। इस जिले में एनडीए 9 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही है। वहीं राजद 3 सीट जीतने में सफल रही।
सुगौली से शशि सिंह ने मारी बाजी
सुगौली सीट इस बार महागठबंधन ने एनडीए से छीन लिया। इस बार यहां से राजद के कैंडिडेट ई. शशि सिंह चुनाव जीत गए ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीआईपी के रामचंद्र सहनी को लगभग 4 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। वहीं रक्सौल सीट से बीजेपी के प्रमोद सिन्हा चुनाव जीत गए हैं। मोतिहारी सीट से प्रमोद कुमार,नरकटिया से राजद से शमीम अहमद, गोविंदगंज से सुनीलमणि तिवारी,हरसिद्धी से कृष्णंदन पासवान,कल्याणपुर से मनोज यादव चुनाव जीत गए हैं।
वहीं,केसरिया से जेडीयू कैंडिडेट शालिनी मिश्रा,मधुबन से बीजेपी के राणा रणधीर,पीपरा विस से भाजपा के श्यामबाबू यादव, ढाका से पवन जायसवाल और चिरैया विस क्षेत्र से लालबाबू गुप्ता चुनाव जीत गए हैं.