प्लेटफॉर्म छोड़ते ही बेपटरी हो गई सुहेलदेव एक्सप्रेस, यूपी के इस बड़े स्टेशन की है घटना

प्लेटफॉर्म छोड़ते ही बेपटरी हो गई सुहेलदेव एक्सप्रेस, यूपी के इस बड़े स्टेशन की है घटना

PRAYAGRAJ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से पहले पटरी से उतर गई। ट्रेन के इंजन सहित 2 डिब्बे उतर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 आउटर पर हुआ। इंजन के साथ ही एसएलआर कोच भी बेपटरी हो गई।  उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन स्टेशन से चली और इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। घटना रात करीब 9 बजे हुई और ट्रेन को सही कराकर कुछ ही देर में रवाना कर दिया गया। हम पटरी से ट्रेन के उतरने के कारणों का पता लगाएंगे।


Find Us on Facebook

Trending News