रेरा का डंडाः पटना के खाजपुरा के 'सुनैना टावर' को नहीं मिला निबंधन, एलपीसी नहीं होने से RERA ने रद्द किया आवेदन

PATNA: रेरा ने पटना के एक प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन खारिज कर दिया है। बिल्डर राजधानी के खाजपुरा में प्रोजेक्ट को लेकर रेरा निबंधन का आवेदन दिया था। लेकिन जिस जमीन पर अपार्टमेंट बनाया जाना है उस प्लॉट का एलपीसी ही नहीं दिया। इस वजह से रेरा ने निबंधन आवेदन को खारिज कर दिया है। इसके पहले भी इस साल करीब 200 प्रोजेक्ट का निबंधन देने से रेरा ने मना कर दिया है। इनमें अधिकांश पटना और आसपास के इलाके के हैं.

MAA SHAKTI INFRACON को नहीं मिला निबंधन 

रेरा ने 28 जुलाई को MAA SHAKTI INFRACON के निदेशक अबलेश कुमार सिंह को निबंधन आवेदन रद्द किये जाने की जानकारी दे दी है। यह कंपनी खाजपुरा इलाके में सुनैना टावर का निर्माण करा रही है. 679.55 स्कॉयर मी. में अपार्टमेंट बनाया जाना है। लेकिन बिल्डर के पास रेरा निबंधन लायक कागजात ही नहीं है। इसी वजह से 28 तारीख को एक बार फिर से इस प्रोजेक्ट (सुनैना टावर) को निबंधन देने से मना कर दिया है। 

MAA SHAKTI INFRACON PVT LTD Sunaina Tower

Project Address : PLOT NO-173,167P KHATA NO-247,308 MAUZA KHAJPURA THANA No-11
Total Area of Land (Sq mt) : 679.55
District : Patna
Project Start Date : 10-02-2022 Project End Date : 24-12-2024
Project Status : Application Rejected

Nsmch
NIHER