बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी ने जदयू के अस्तित्व पर उठाया सवाल- बोले- 'नीतीश के बाद इसका कोई भविष्य नहीं, या तो राजद में विलय होगी या विलीन हो जाएगी'

सुशील मोदी ने जदयू के अस्तित्व पर उठाया सवाल- बोले- 'नीतीश के बाद इसका कोई भविष्य नहीं, या तो राजद में विलय होगी या विलीन हो जाएगी'

पटना. बिहार में जदयू का भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी नेता सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी बाण से हमलावर है। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जदयू के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नीतीश के बाद जदयू का कोई भविष्य नहीं है। या तो यह पार्टी राजद में विलय हो जाएगी या फिर विलीन हो जाएगी।

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह बात हजम नहीं होगी कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए फिर लालू प्रसाद की शरण में गए। जद-यू न तो राजद- कांग्रेस जैसा वंशवादी है, न भाजपा की तरह संगठन आधारित। नीतीश कुमार के बाद इसका कोई भविष्य नहीं। यह पार्टी राजद में विलय करेगी या विलीन हो जाएगी।'


उन्होंने कहा, 'निजी महत्वाकांक्षा के लिए जनादेश से विश्वासघात पर पर्दा डालने के लिए नीतीश कुमार बेमतलब की बातें कहने लगे। भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है, किसी को तोड़ती नहीं।' उन्होंने कहा, 'जद-यू में नीतीश कुमार की इच्छा के विपरीत कुछ नहीं होता। आरसीपी सिंह अगर उनकी इच्छा के विपरीत केंद्रीय मंत्री बने, तो 13 महीनों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उनकी सदस्यता समाप्त क्यों नहीं की गई?' 

सुशील मोदी ने राजद-जदयू पर तंज कसते हुए एक कवित भी शेयर किया है 'विडम्बना बिहार की'। इसमें लिखा है- नीतीश कुमार की पीएम, बनने की अनंत चाह। ललन सिंह की आरसीपी सिंह से, गोतनी जैसी डाह। पैसे और सत्ता के लिए, लालू की भूख अथाह। जनता की नहीं कोई परवाह, देर-सबेर झेलनी पड़ेगी आह।'


Suggested News