बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संदेहास्पद विदेशी नागरिक को भेजा गया जेल, पुलिस ने कहा - जांच एजेंसी को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

संदेहास्पद विदेशी नागरिक को भेजा गया जेल, पुलिस ने कहा - जांच एजेंसी को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

KATIHAR : संदेहस्पद विदेशी नागरिक को कटिहार नगर पुलिस द्वारा दो दिनों  तक डिटेन कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है, बताते चलें मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले नासिर यूसुफ बजा को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में कटिहार के शहीद चौक से डिटेन किया था

प्रारंभिक परिचय में नासिर अपने आपको फिनलैंड का नागरिक बताया था फिर कटिहार पुलिस द्वारा डिटेन कर इसकी सूचना  देश के प्रमुख सुरक्षा एजेंसी एनआईए,रॉ और एटीएस के पूछताछ के बाद नासिर युसूफ बजा के पास से कई ऐसा दस्तावेज बरामद हुआ जो चौंकाने वाला है।

इसके अलावा उनके पास से कुछ भड़काऊ भाषण से जुड़ा हुआ है, साथी ही वीडियो क्लिप भी बरामद हुआ है, जिसकी पुष्टि कटिहार एसपी ने भी किया है। फिलहाल नासिर को जेल भेज दिया गया है और आगे जांच जारी रखने की बात कहां जा रहा है.. बताते चलें 1993 में नासिक युसुफ वजा के पिता को आतंकी कनेक्शन के लिए एटीएस ने इनकाउंटर किया था,अब इस मामले में गिरफ्तारी के बाद और कोई खुलासा होने की उम्मीद है।

Suggested News