भागलपुर हवाई अड्डे के रनवे पर मॉर्निंग वाक कर रहे रिटायर्ड फौजी की हुई संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर हवाई अड्डे के रनवे पर मॉर्निंग वाक कर रहे रिटायर्ड फ

BHAGALPUR : आज सुबह स्थानीय हवाई अड्डा स्थित रनवे पर भागलपुर के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड फौजी की संदेहास्पद मौत हो गई। लोगों के मुताबिक वह प्रत्येक दिन मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह हवाई अड्डा रनवे पर आया करते थे।


आज अचानक वह टहलने के क्रम में जमीन पर गिरे और वही उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई। तभी आसपास टहल रहे लोगों ने थाने को सूचना दी और फिर आनन फानन में उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nsmch
NIHER

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उनकी मौत पर कुछ लोग हार्ट अटैक बता रहे हैं तो कुछ लोग चुप्पी साध रहे हैं। अब यह जांच का विषय है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट