GOPALGANJ : बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ले रहा है. आज वैशाली में जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से 40 लाख रूपये लूट लिए. वहीँ पान दुकानदार को लूट के दौरान गोली मार दी. उधर गोपालगंज जिले में अपराधियों ने आज आभूषण व्यवसायी को गोली मार दी.
बताया जा रहा है की दुकानदार दुकान से घर जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना मांझा थाने के मांझा बाजार की बताई जा रही है.
हालाँकि सदर अस्पताल लाने के दौरान व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक स्वर्ण व्यवसायी का नाम लक्ष्मण सोनी बताया जा रहा है. उधर व्यवसायी के हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. इस घटना के बाद मांझा बाजार में सन्नाटा पसर गया है.
गोपालगंज से एस.के.श्रीवास्तव की रिपोर्ट