GOPALGANJ : जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उनके शव को गोपालगंज लेकर पहुंचे। जहां पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी शिक्षक नन्हे उपाध्याय के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी शिक्षक नन्हे उपाध्याय गोपालगंज शहर के नजदीक भोजपुरवा गांव के पास में अपना घर बना कर रहते हैं। वे मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर पंचायत के एनपीएस जलालपुर में शिक्षक के पद पर तैनात थे। अपने दिनचर्या के अनुसार 7 मई को भोजपुरवा के पास एनएच 27 पर सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक शिक्षक का शव बुधवार को गोरखपुर से गोपालगंज लाया गया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन घर लेकर चले गए। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मृतक के भाई रिपु रंजन उपाध्याय ने बताया कि उनके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट