बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजप्रताप का तेजस्वी व संजय पर हमला, दोनों को बताया दुर्योधन, न्याय की मांग करते हुए दे दी बड़ी चेतावनी

तेजप्रताप का तेजस्वी व संजय पर हमला, दोनों को बताया दुर्योधन, न्याय की मांग करते हुए दे दी बड़ी चेतावनी

पटना. राजद में बगाबती तेबर अपनाये लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने एक फिर तेजस्वी पर निशाना साधा है. अब उन्हें रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता 'कृष्ण की चेतावनी' के कुछ प्रसंगों को फेसबुक पर शेयर कर तेजस्वी पर हमला बोला है. इस फेसबुक पोस्ट में वे किसे दुर्योधन बता रहे हैं, इसकी तो उन्होंने चर्चा नहीं की है, लेकिन उनके संकेत तेजस्वी की ओर है.

बता दें कि इससे पहले उन्होंने स्वयं को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बता चुके हैं. एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने यहां तक भी कह दिया था कि कोई लाख कोशिश कर लें, लेकिन कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी को कोई तोड़ नहीं सकता है. उन्होंने दिनकर की कविता को उल्लेख करते हुए फेसबुक पोस्ट किया कि 

'मैत्री की राह बताने को,

सबको सुमार्ग पर लाने को, 

दुर्योधन को समझाने को,

भीषण विध्वंस बचाने को,

भगवान् हस्तिनापुर आये,

पांडव का संदेशा लाये।


‘दो न्याय अगर तो आधा दो,

पर, इसमें भी यदि बाधा हो,

तो दे दो केवल पाँच ग्राम,

रक्खो अपनी धरती तमाम।

हम वहीं खुशी से खायेंगे,

परिजन पर असि न उठायेंगे!


दुर्योधन वह भी दे ना सका,

आशीष समाज की ले न सका,

उलटे, हरि को बाँधने चला,

जो था असाध्य, साधने चला।

जब नाश मनुज पर छाता है,

पहले विवेक मर जाता है।


हरि ने भीषण हुंकार किया,

अपना स्वरूप-विस्तार किया,

डगमग-डगमग दिग्गज डोले,

भगवान् कुपित होकर बोले-

‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,

हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।'

बता दें कि इससे पहले उन्होंने तेजस्वी यदाव के सलाहकार संजय यादव को निशाने बनाते हुए प्रवासी सलाहकार कहा था और कहा था कि प्रवासी सलाहकार हरियाणा में अपने परिवार में से किसी को सरपंच तक भी नहीं बना सकते हैं, तो हमारे अर्जुन को वह खाब मुख्यमंत्री बनाएंगे. साथ ही उन्होंने अपने और अपने समर्थकों की जान का खतरा भी बताया था. उन्होंने संजय यादव पर हमला करते हुए कहा कि संजय यादव हमारी हत्या भी करवा सकता है.

बता दें कि तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने के बाद तेजप्रताप भी कल रात सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने रक्षाबंधन का हवाला दिया. लेकिन बताया जा रहा है कि वह तेजस्वी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की शिकायत करने के लिए लालू यादव के पास गये हैं. लालू यादव फिलहाल दिल्ली में है. 


Suggested News