तेज प्रताप ने लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की विशेष पूजा, पिता को यादकर लिखा भावुक पोस्ट

पटना. तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर सोमवार को विशेष शिव आराधना की. तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें वे शिव आराधना करते दिख रहे हैं. पूरे विधि-विधान से वे शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे हैं. तेज प्रताप ने पिता लालू यादव को लेकर एक भावुक पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘बुरी बलाओं से ईश्चर आपको रखे दूर, फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप, बस यही कामना है मेरी ईश्वर से, जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप। जल्दी ठीक हो जाओ पापा Miss u.’

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। इसकी जानकारी बेटे तेजस्वी ने दी ही है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।'

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया कि, 'पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं! आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!' वहीं किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रोहिणी का ऑपरेशन पहले ही हुआ। इसकी जानकारी उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है। मीसा भारती ने ट्वीट किया, 'छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं। अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।'

Nsmch

वहीं ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले ट्वीट कर कर लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लिखा, 'जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज.' ऑपरेशन से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती सिंगापुर पहुंचे हुए हैं।

किडनी ट्रान्सप्लांट कराने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूरे बिहार में उनके समर्थक प्रार्थना और पूजा-पाठ कर रहे हैं. कई जगहों पर राजद के नेताओं ने मन्दिरों में विशेष पूजा की. इसी तरह मजारों में भी चादरपोशी करके लालू के समर्थकों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की दुआ की.