बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिता को किडनी नहीं देने के आरोपों को लेकर बहन रोहिणी के बचाव में उतरे तेजस्वी, कहा – हमें किसी को कुछ बताने की जरुरत नहीं है

पिता को किडनी नहीं देने के आरोपों को लेकर बहन रोहिणी के बचाव में उतरे तेजस्वी, कहा – हमें किसी को कुछ बताने की जरुरत नहीं है

PATNA : सारण लोकसभा सीट से राजनीति में पर्दापण करने जा रहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पर   जिस तरह पिता को किडनी देने को लेकर प्रुफ मांगा जा रहा है। उसको लेकर अब बहन के बचाव में खुद तेजस्वी यादव उतर गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि वह इस पर किसी को कोई सफाई नहीं देना चाहते हैं। जिन्हें किडनी मिला वह खुश हैं और वह स्वस्थ हैं। बाकि भाजपा को इस पर कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

वहीं लालू परिवार के सनातन विरोधी होने के आरोपों को लेकर भी तेजस्वी ने खुलकर भाजपा को निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा हमारा परिवार सनातन को कितना मानता है, यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। हमारे घर में मंदिर है। लगभग सभी हिंदूओं के पर्व मनाए जाते हैं। हमारी मां किस तरह से छठ पूजा करती रही हैं। यह सभी ने देखा है. वह भी आज से नहीं. बल्कि जब हम छोटे थे. तब से परिवार में यह चला आ रहा है।   हमलोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं। इसलिए किसी को जस्टिफाई करने की जरुरत नहीं है। 

रोहिणी आचार्य पर बीजेपी के द्वारा  किडनी देने के आरोप पर कहा जिनको मिला वह खुश है भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है 

महंगाई-बेरोजगारी पर बात क्यों नहीं
 तेजस्वी यादव ने इस दौरान चुनाव में एक बार फिर मीडिया के काम पर सवाल उठाए। पूर्व डिप्टी  सीएम ने कहा कि आप लोगों ने जितने सवाल पूछे ना बेरोजगारी की बात कर रहे हैं ना महंगाई के बारे में बात कर रहे है, ना बिहार के पलायन के बारे में बात कर रहे हैं, ना बिहार में गरीबी मिटाने के बारे में बात हो रही है।

ना बिहार में निवेश की बात कर रहे हैं, ना बिहार में कारखाने खोलने की बात कर रहे हैं। ना बिहार में किसानों के आय दुगनी कैसे हो, इसकी बात कर रहे हैं। आप लोग केवल मोदी जी की बात कर रहे हैं। हम लोग तो चाहते हैं कि बिहार के की जो जनता है उसकी खुशहाली कैसे हो उसकी तरक्की कैसे हो इसके लिए बोलिए।

प्रधानमंत्री डरे हुए हैं.. 

प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर कहा बार-बार आएंगे देश के प्रधानमंत्री हैं कोई भी नेता हो या देश का कोई नागरिक हो इस देश में कोई भी कहीं भी आ सकता और जा सकता है 

हालांकि प्रधानमंत्री जो है जो भाजपा के लोग बिहार के नतीजे आने वाले हैं उसे डरे हुए हैं उससे लगातार वह यहां आ रहे है।

Suggested News