लालू की तस्वीर को साक्षी मान और मां राबड़ी से आशीर्वाद लेकर तेजस्वी यादव पहुंचे हाजीपुर, दाखिल कर रहे नामांकन

पटनाः लालू की तस्वीर और मां से आशीर्वाद लेकर तेजस्वी यादव नामांकन को निकले।राबड़ी देवी के सरकारी आवास से तेजस्वी यादव ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।वहीं लालू प्रसाद की तस्वीर को साक्षी रखकर वे नामांकन को निकले।इस दौरान मां राबड़ी देवी ने दही खिलाकर विदा किया।नामांकन के लिए जाने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।
बता दें कि,तेजस्वी यादव आज राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं।वे पटना से निकल कर हाजीपुर पहुंच गये हैं जहां वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।तेजस्वी यादव के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद हैं।