खगड़िया में पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा मोदी सरकार की नीतियों से परेशान है देश की जनता

खगड़िया में पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

KHAGARIA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बेईमानों को सत्ता से बेदखल करना है। मोदी सरकार की गलत नीति से देश की जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते है। अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगो को आने वाले 15 अगस्त को नौकरी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे माता पिता से माफी मांगे थे। तब उनकी पार्टी के साथ हमारी पार्टी गठबंधन करके सरकार में शामिल हुए थे। 

NIHER

कहा की केवल 17 महीने में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किए। तेजस्वी ने खगड़िया सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की लोगो से अपील किए। आपको बता दें खगड़िया में आगामी 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।

Nsmch

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट