बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया Sero Prevalence की रिपोर्ट का हवाला, कहा 134 गुणा कम दिया गया कोरोना का आंकड़ा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिया Sero Prevalence की रिपोर्ट का हवाला, कहा 134 गुणा कम दिया गया कोरोना का आंकड़ा

PATNA : देशभर में किए गए Sero Prevalence के अध्ययन में पाया गया है कि बिहार में कोरोना के मरीज़ों का प्रतिशत सबसे अधिक था। इस वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर पाया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में साढ़े 9 करोड़ वास्तविक कोरोना के मामले हुए। जबकि सरकार के द्वारा मात्र 7 लाख कोरोना मरीज़ों की बात स्वीकारी गई है। वास्तविक मामलों और सरकार द्वारा स्वीकारे गए कोरोना मामलों की तुलना करें तो हम पाते हैं कि बिहार में पूरे देश में सर्वाधिक, 134 गुणा, मामलों को कम कर के रिपोर्ट किया गया अर्थात् बिहार सरकार द्वारा 134 केस में से मात्र एक केस को ही कोरोना पॉज़िटिव माना गया। 

बिहार में दूसरी लहर का प्रकोप इतना भयावह था कि नीतीश सरकार लाख कोशिशों के बावजूद भी सच्चाई को छुपा नहीं सकी! गाँव गाँव में कोरोना के मरीज़ मिल रहे थे। 2-3% मरीज़ों को छोड़ दिया जाए तो बाकी मरीज़ों का कभी कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ। गाँवों के 99% मरीज़ कभी अस्पताल पहुँचे ही नहीं! ये अपने इलाज के लिए नीम हकीमों पर ही निर्भर रहे! राजद द्वारा सर्वदलीय बैठक में दिए गए एक भी सुझाव को नहीं माना गया, जिसका नतीजा बिहारवासियों को अपने परिजनों को खोकर चुकाना पड़ा! दवा, इंजेक्शन, ऑक्सिजन, अस्पताल में बिस्तर और अस्पतालों में देखभाल किसी को नसीब नहीं हो रहा था। बिहार के श्मशानों में लगातार एक साथ कई लाशें जल रहीं थीं। मीडिया ने बिहार के अस्पतालों की बदइंतजामी, सरकारी कर्मियों और व्यवस्था की क्रूरता, नीतीश-भाजपा सरकार द्वारा कम किए जा रहे आँकड़ों और मृत्यु प्रमाणपत्र में मृत्यु की वजह इत्यादि वास्तविक आँकड़ो का पर्दाफ़ाश किया।


बिहार में कोरोना से मौत का आधिकारिक आँकड़ा न्यायालय की लताड़ खाने के बाद 9 हज़ार के पार पहुँचाया गया। जबकि Seroprevalence के अध्ययन पर चला जाए तो बिहार में मृतकों की संख्या कम से कम लाखों है। जिस तरह पूरे बिहार को कोरोना की लहर में अपने हाल पर छोड़ दिया गया, जिस तरह की दयनीय स्वास्थ्य व्यवस्था बिहार में है, जिस तरह हर दवा, इंजेक्शन, ऑक्सिजन सिलिंडर, बेड या अस्पताल में देखभाल तक के लिए लोगों को ब्लैक में खरीदारी करना या घूस देना पड़ा, ऐसी दयनीय स्थिति में यह संख्या बड़ी ही हो सकती है, कम नहीं। लूटपाट छोड़ सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में गंभीरता से टाइम बाउंड कार्य करने होंगे।

Suggested News