शादी के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव का ऐसे हुआ स्वागत

पटना. शादी करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे. तेजस्वी के पहुंचते ही पार्टी कार्यालय में उनका शाही स्वागत किया गया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सबसे पहले तेजस्वी को शॉल, माला, अंगवस्त्र, टोपी, पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी का बारी बारी से अभिनंदन किया. 

तेजस्वी के पार्टी दफ्तर में आने की खबर के बाद शनिवार सुबह से ही राजद कार्यालय में चहल पहल देखी गई. पार्टी के कई बारे नेता सुबह से ही दफ्तर में मौजूद रहे. जैसे ही तेजस्वी आए समर्थकों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. 

हालाँकि पहले कहा जा रहा था कि तेजस्वी और उनकी पत्नी दोनों आ रहे हैं लेकिन तेजस्वी अकेले पहुंचे. उन्होंने सभी का अभिवादन किया और कार्यालय में चले गए. उन्होंने वहां कुछ समय गुजारा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की. लम्बे अरसे बाद पार्टी दफ्तर आए तेजस्वी ने वहां सभी से आत्मीय भाव से मुलाकात की. हालाँकि कई लोग जो उनकी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे उन्हें मायूस होना पड़ा.