बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दर्द में भी ताबड़तोड़ रैली करेंगे तेजस्वी यादव ने ट्विट कर दी सेहत की जानकारी, जानिए क्या कुछ कहा...

दर्द में भी ताबड़तोड़ रैली करेंगे तेजस्वी यादव ने ट्विट कर दी सेहत की जानकारी, जानिए क्या कुछ कहा...

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। तेजस्वी अकेले ही एनडीए को जोरदार टक्कर दे रहे हैं। वहीं बीते दिन अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली के दौरान अचानक तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। कमर दर्द के चलते चलने में परेशानी हो रही थी। मंच से कार तक सुरक्षाकर्मी उन्हें ले गए थे। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी हेल्थ का खुद अपडेट देते हुए कहा कि उनकी रैलियां इस दर्द भी जारी रहेंगी।  

दर्द में भी करेंगे रैली 

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया साइड एक्सर पर ट्विट पर ना सिर्फ अपने सेहत के लेकर जानकारी दी है बल्कि यह भी कहा है कि, बिहार की जनता एनडीए त्रस्त हैं। यदि वो आज रुकते हैं तो जनता की उम्मीद भी बुझ जाएगी। दरअसल, तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, "महीनों से अलट-पलट वाली अथक सामाजिक राजनीतिक यात्रा रही है। आराम के अभाव एवं निरंतर यात्रा के कारण दो हफ़्ते से कमर में हल्का दर्द था, दो दिन से अचानक बढ़ गया"। उन्होंने कहा कि, लेकिन मेरा ये दर्द बिहार के उन करोड़ों बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे कुछ भी नहीं है जो नौकरी-रोजगार की आस में बैठे हैं जिनके सपनों को विगत 10 वर्षों में धर्म की आड़ में कुचला गया है। 

जनता की तकलीफ के आगे अपना दर्द कम 

तेजस्वी ने कहा कि, मैं अपने दर्द को भूल जाता हूँ जब देखता हूँ कैसे गरीब माताओं-बहनों को महंगाई के कारण रसोई चलाने में भारी पीड़ा का अनुभव होता है। किसान भाइयों को सिंचाई के साधन व फसल का उचित दाम नहीं मिलने तथा संसाधनों के अभाव एवं रोजी-रोटी के लिए लाखों साथियों के पलायन का कष्ट देखता हूँ तो मुझे मेरा दर्द महसूस भी नहीं होता। छात्र को पीड़ा हैं क्यूँकि उन्हें अच्छी पढ़ाई नहीं मिल पा रही। बिहार के मेरे बुज़र्गों की पीड़ा है कि उन्हें अच्छी दवाई नहीं मिल पा रही, थाना और ब्लॉक के भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। हर वर्ग को पीड़ा है क्यूँकि उनके अधिकार, उनका न्याय उन्हें नहीं मिल पा रहा है। मैं इन सबों की तकलीफ़ में अपने आप को सांझीदार मानता हूँ।

एनडीए सरकार से जनका त्रस्त 

उन्होंने कहा कि, बिहार में NDA सरकार से जनता त्रस्त है। ऐसे में यदि मैंने अपनीं पीड़ा की चिंता की और ये कदम रुक गए तो फिर लोगों की उम्मीदें भी बुझ जाएगीं तथा महंगाई, तानाशाही, अत्याचार और अन्याय की आग में बिहार झुलसता रहेगा। इसलिए मैंने तय किया है कि भले ही बाधा कितनी हो, भले ही दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है। लक्ष्य की प्राप्ति तक चलते जाना है, बढ़ते जाना है, जीतते जाना है जीताते जाना है। लक्ष्य प्राप्त किए बिना रुकना मेरे खून में नहीं है।

अकेले दे रहे एनडीए को टक्कर 

मालूम हो कि, बिहार में एनडीए की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। एनडीए के कई दिग्गज नेता बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव अकेले ही ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। एक महीने से तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार में जुटे हैं। एक दिन में 5-6 रैलियां कर रहे हैं। तेजस्वी ने एक चुनावी सभा में खुद कहा कि 30 दिनों में उन्होंने 97 रैलियां कर लीं। हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है और उसे ब्लॉक-ब्लॉक उतार रहे हैं। वहीं तेजस्वी आज तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ही जनसभाओं का शतक मार देंगे।  

Suggested News