बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति पर तेजस्वी हुए गदगद, BPSC और सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा - भारत में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

बिहार में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति पर तेजस्वी हुए गदगद, BPSC और सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा - भारत में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

PATNA :बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में 1.22 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई है। जिनमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परीक्षा परिणाम को ऐतिहासिक बताते हुए बीपीएससी और सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर  नए शिक्षकों को लेकर  लिखा है कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। वहीं उन्होंने असफल रहे अभ्यर्थियों को लेकर कहा कि उनके लिए और अधिक रिक्तियां निकाली जाएगी

60 दिनों में दिया रिजल्ट

तेजस्वी ने लिखा कि 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर लाखों की इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन तथा उसके नतीजे घोषित नहीं किए गए थे। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी तैयार कर ली गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए BPSC की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है।असफल छात्रों के लिए बड़ा मौका

बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए सभी 𝟏,𝟐𝟐,𝟑𝟐𝟒 अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई। बिहार के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। बिहारवासियों की अपेक्षा है कि आप अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे। वो प्रतिभाशाली साथी जो इस बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, उनके लिए और रिक्तियां एवं अधिक प्रयास प्रतीक्षा कर रहे है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा और मेहनत प्रदर्शित करने के लिए अन्य विविध अवसर मिलते रहेंगे।  

बता दें कि शादी के बाद तेजस्वी यादव पहली बार  पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ अपने पैतृक गांव जा रहें हैं। जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है।

Suggested News