बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साधु यादव के खिलाफ तेजस्वी ने जनता से मांगा वोट, नाम लिए बिना ही मामा पर कसा तंज, कहा- दातून तोड़ने के चक्कर में पेड़ न उखाड़ें

साधु यादव के खिलाफ तेजस्वी ने जनता से मांगा वोट, नाम लिए बिना ही मामा पर कसा तंज, कहा- दातून तोड़ने के चक्कर में पेड़ न उखाड़ें

गोपालगंज :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक माहौल हर पल बदलता रहा है. नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. नेता प्रतिपक्ष और राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने अपने मामा साधु यादव पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने गोपालगंज  में जहां ताबड़तोड़ पांच चुनावी  रैलियां की वहीं इस दौरान उनके निशाने पर उनके मामा साधु यादव भी रहे. तेजस्वी यादव ने लोगों से अपने मामा के खिलाफ वोट करने की अपील की. अपने सगे मामा साधु यादव का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा कि दातुन तोड़ने के चक्कर में लोग पेड़ को मत उखाड़ लें. वो साधु यादव के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील कर रहे थे.


तेजस्वी यादव ने सभा में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. वो बुधवार को गोपालगंज विधानसभा के जादवपुर हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल में उनके शासनकाल में बिहार में जो विकास हुआ उसके बाद विकास ठप्प हो गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि फुलवरिया में उन्होंने रेलवे स्टेशन बनाया, प्रखंड कार्यालय बनाये. यहां स्कूल-कॉलेज खोले. विकास कार्य के जितने भी काम किए वो हाल के नीतीश सरकार के 15 साल के शासन काल में विकास कार्य ठप्प हो गया है.

बता दें कि तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव गोपालगंज विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी हैं. यहां पर महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ गफूर हैं जिनके लिए तेजस्वी यादव सभा कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने बुधवार को गोपालगंज के अलावा कुचायकोट, बरौली, हथुआ और कटेया में जनसभा को संबोधित किया.

Suggested News