बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में रिफाइंड तेल से लदा टैंकर फिर पलटा, ग्रामीणों में तेल लूटने की मची होड़

कैमूर में रिफाइंड तेल से लदा टैंकर फिर पलटा, ग्रामीणों में तेल लूटने की मची होड़

KAIMUR : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिडखीली गांव के पास टैंकर के पलट जाने से लाखों रुपए का रिफाइन तेल ग्रामीण लूट कर लेते चले गए. जब ड्राइवर ने रिफाइन लूट रहे ग्रामीणों से अपने तेल बचाना चाहा तो सारे ग्रामीण ड्राइवर पर हमला कर दिए. उसकी पिटाई भी की गयी.  उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा.

 दो दिन पहले यही टैंकर पलटा था. जहां ग्रामीण आधा टैंकर तेल लूट लिए थे. उसके बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधा टैंकर तेल  को बचा लिया था और जक लगाकर ट्रक खड़ा कर दिया था. लेकिन जब आज जक हटाकर गाड़ी ले जाने के लिए ड्राइवर तैयार हुआ तो गड्ढा होने के कारण फिर टैंकर वही पलट कर तेल गिरने लगा. तेल गिरने की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंचे और गिर रहे तेल को लुट लिये. उसके अलावा जमीन पर गिरे तेल उठाकर लेते चले गए.

चालक बताता है की रिफाइंड तेल का टैंकर लेकर पंजाब से बाराबंकी जा रहे थे. जब डिडखीली पहुंचे तो चक्का धंस जाने के कारण टैंकर पलट गया. सारा रिफाइंड तेल गिर गया. ग्रामीण लूट रहे थे. लेकिन थाना की तत्परता से आधा टैंकर तेल बचाया जा सका और काफी मशक्कत के बाद जैक लगाकर गाड़ी को फिर खड़ा किया गया था. आज जैक हटाने के दौरान फिर टैंकर पलट गया. उसने बताया की जब ग्रामीण तेल लूट रहे थे तो हम मना करने लगे. इस बीच ग्रामीणों ने हमला बोल दिए. जिसके बाद पुलिस पहुंची है और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया. 

मौके पर पहुंचे दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार बताते है की रिफाइंड की गाड़ी यहां 2 दिन पहले पलटी थी. जिसके बाद हम लोगों ने गाड़ी को खड़ा करा दिया था. लेकिन ड्राइवर द्वारा बताया गया कि जक हटाने के दौरान फिर आज गाड़ी गिर गया. जिसके बाद ग्रामीण तेल लूट लिए. मौके पर हम और हमारी टीम पहुंची है. अगर ड्राइवर तेल लूटने का आवेदन देगा तो प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News