गोपालगंज में अपराधियों का आतंक, मोबाइल दुकान से शटर काट कर की सात लाख के सामान की चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

GOPALGANJ: गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित एक ऑटो मोबाइल दुकान से शटर काट कर करीब सात लाख के समान की हुई चोरी मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी हुए समान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
वहीं गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार चोरो की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव निवासी पारस चौधरी के 19 वर्षीय बेटा चन्दन कुमार और करा चौधरी के 21वर्षीय बेटा दीनानाथ कुमार के रूप में की गई।
दरअसल, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि पिछले 10 सितंबर को बंजारी स्थित शारदा काम्प्लेक्स मार्केट में जय बजरंग ऑटो मोबाइल नामक दुकान से शटर का ताला काटकर बैट्री, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर इत्यादि समान की चोरी कर लेने के आरोप में नगर थाना में एक कांड अंकित किया गया था। दर्ज किए गए कांड के उद्भेदन को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर घटना के सात दिन बाद इसका सफल उदभेदन किया गया है।
वहीं मामले में चोरी किए गए लगभग सामानों में 6 पीस aixchidai imtt 1500, 1पीस aixchidai xp-1500,तीन पीस aixchidai drivai- 150r, चार पीस aixchidai xp 1000 और एक पीस aixchidai ai-ridai- 100 का बरामदगी किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप आन, दो मोबाइल एवं ताला काटने वाली दो मशीन को भी बरामद किया गया है। वहीं दो चोरों को पश्चिम चम्पारण से गिरफ्तार किया गया है।