पटना में चोरों का आतंक, दुकान का ताला तोड़कर की सामान और नगदी की चोरी

PATNA : बिहार के देश के कई कोने में एक तरफ लोग जहाँ छठ पूजा की तैयारी में लगे हुए है। वहीँ दूसरी तरफ चोर चोरी की घटना को भी अंजाम देते आ रहे है।  ताज़ा मामला पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ चेकपोस्ट स्थित कोल ड्रिंक्स एजेंसी में बीती रात दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

बताते चलें की अक्षय किराना के नाम चालित एजेंसी में बीती रात एजेंसी के सटे बन्द मकान से दोनो चोरों ने एजेंसी में प्रवेश किया। उसके बाद कार्यालय का ताला और गेट तोड़कर चोरों ने कैश बॉक्स में रखे दस हज़ार नगद, एलईडी टीवी सहित अन्य और सामान भी प्लास्टिक के बोरे में लेकर जाते दिखे। एजेंसी मालिक नारायण ने बताया कि जब सुबह में आये तो देखा की कार्यालय का ताला तोड़ नगद,एलईडी टीवी सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी है।

 उन्होंने बताया की पहले भी एक बार चोरी हुई है और अब यह दूसरी बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। हालांकि सीसीटीवी में दो चोर चोरी करके जाते दिख रहे है। पीड़ित एजेंसी मालिक ने स्थानीय थाना को इसकी लिखित सूचना दे दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट