गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए आया अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए आया अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

GOPALGANJ : गोपालगंज सदर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में इलाज कराने आया एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को फरार हो गया। आरोपित के फरार होने की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही फरार हुए आरोपित की खोजबीन करने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के पुरानी चौक वार्ड संख्या 20 निवासी परितोष कुमार को कुचायकोट थाना की पुलिस ने बुधवार की रात को एक अन्य युवक व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को पुलिस हाजत में रखी थी। 

इसी बीच परितोष कुमार की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कुचायकोट थाना की पुलिस उसे इलाज के लिए कुचायकोट सीएचसी में लेकर पहुंची। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिसके बाद सदर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में उसे इलाज के लिए पुलिस लेकर पहुंंची। जहां चिकित्सक पर्ची पर दवा लिख रहे थे कि इसी बीच आरोपित की पत्नी उससे मिलने पहुंची। वहीं पुलिस को चकमा देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। वहीं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर फरार आरोपित की खोजबीन करने में जुट गई है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News