बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ओबैसी की पार्टी AIMIM और समाजवादी जनता दल में हुआ गठबंधन, UDSA एलायंस नाम दिया गया

ओबैसी की पार्टी AIMIM और समाजवादी जनता दल में हुआ गठबंधन, UDSA एलायंस नाम दिया गया

Patna : एनडीए और महागठबंधन के बाद बिहार में एक और गठबंधन विधान सभा चुनाव के मैदान में होगी। दरअसल ओबैसी की पार्टी AIMIM और देवेन्द्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन है। इस गठबंधन को UDSA एलायंस नाम दिया गया है। 

एआईएमआईएम सुप्रीमो व सांसद ओवैसी आज बिहार दौरे पर पटना में है। पटना में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 

ओवैसी और देवेन्द्र यादव ने कहा है कि दोनो दल मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं दोनो नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी आपराधी को टिकट नहीं देगी। 

नये गठबंधन और राजद से भाव नहीं मिलने के सवाल पर ओबैसी ने बड़े ही शायराना अंदाज में का कि हम तो ट्विंकल ट्विंकल लीटील स्टार हैं, लेकिन बिहार की जनता देख रही है कि कौन-कौन किसको भाव दे रहे है। वहीं अलकायदा के 9 संदिग्ध की गिरफ्तारी पर ओबैसी ने कहा कि NIA के द्वारा संदिग्धों की ग्रिफ्तारी हुई है। एनआईए जांच कर रही है।  

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट



Suggested News