नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के नक्सल थाना,थाली क्षेत्र अंतर्गत ककोलत डाक बंगला से सटे बधार मे डाकनी अहरा, बरकुरवा के समीप एक व्यक्ति की शव होने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। उसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी पहचान में जुट गए.
भीड़ में शामिल लोगों के द्वारा मृतक की पहचान बरकूरवा निवासी स्व: अनत यादव के 65 वर्षीय पुत्र सोहर यादव के रूप में किया ,पहचान होते ही घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दिया गया जहां उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दहाड़ मार-मार रोने लगे जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।इधर घटना की जानकारी थाली थाना को दिया गया जहां थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को दिया जहां एसडीपीओ के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर एवं दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया.
वहीं मृतक के पुत्र दीपक रंजन ने अपने गांव बरकुरवा के ही तीन लोग जिसमें शामिल कृष्ण देव प्रसाद यादव उर्फ पलकु यादव एवं उनके पिता देवकी यादव एवं पुत्र राहुल कुमार के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. दीपक रंजन ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पिछले माह 27 मई को कृष्ण देव यादव उर्फ पलकु यादव ने घर के महिलाओं के साथ मारपीट कर सर फोड़ दिया था जिसके विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के बाद कई धाराओं के आधार पर थाना से ही उसे बेल दे दिया गया था. इसी जमीन विवाद को लेकर बीते 20 जून गुरुवार को सरकारी अमीन के द्वारा उक्त जमीन की मापी भी की गई थी. मापी के बाद अमीन के द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद उसे मानने से इनकार कर दिया था एवं पुनः मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा था. वहीं शुक्रवार सुबह को मेरे पिता सोहर यादव मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे जो काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे और इतने में ही दोपहर में खबर मिलती है कि मेरे पिता का शव खेत में पड़ा हुआ है।
वही रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ है उसी के आलोक में यहां पहुंचे हैं देखने से यह प्रतीत हो रहा है की मृतक के शरीर का स्किन डैमेज है अभी परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है इन लोगों के द्वारा आपसी विवाद बताया जा रहा है अभी सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अमन कुमार