गड्ढे में गिरी कार, कोचिंग संचालक के एक ही परिवार के एक महिला सहित 4 वर्षीय बच्चे की मौत ,आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

BHAGALPUR : भागलपुर  सड़क दुर्घटना हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं नवगछिया में यह तीसरी घटना है पहले ऑटो से एक्सीडेंट फिर बस और मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट और आज तीसरा बड़ा सड़क दुर्घटना टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराने के बाद तेज रफ्तार में कार रहने के चलते वह गड्ढे में गिरा और जिसमें 2 लोगों के मरने की सूचना है साथ  ही 6 लोगों से ज्यादा बुरी तरह घायल हैं

 मामला  महदतपुर टोल प्लाजा के पास का है ,महद्दतपुर टोल प्लाजा के पास खगड़िया के तरफ से  तेज रफ्तार में आ रही कार  डिवाइडर में जाकर टकराई, डिवाइडर में टकराने के बाद कार असंतुलित हो गई और वह कार जाकर खाई में गिरी, जिसमें कार पे सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो लोगों के मौत होने की बात कही।

शादी समारोह में जा रहे थे सभी

  सभी लोग कार से शादी के समारोह में शामिल होने जा रहे थे दुर्घटना के बाद जिन 2 लोगों की मौत हुई है उसकी पहचान भावना कुमारी और  4 वर्षीय बच्चे शिवांश के रूप में हुई है यह लोग शादी समारोह से महेशखूट से भागलपुर आ रहे थे जिसमें मृतका के मायके के सभी लोग थे।