बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से जुड़ा उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या का मामला, भागलपुर के इस शख्स को एनआईए ने लिया हिरासत में

बिहार से जुड़ा उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या का मामला, भागलपुर के इस शख्स को एनआईए ने लिया हिरासत में

BHAGALPUR : राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों हुए टेलर कन्हैयालाल की हत्या के केस का जुड़ाव अब बिहार से भी हो गया है। मामले की जांच कर रहे एनआईए ने भागलपुर के माछीपुर के रहने वाले मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी को मंगलवार को हैदराबाद के संतोषनगर में पकड़ कर हिरासत में लिया में लिया और उससे पूछताछ की है। हालांकि, एनआईए ने मुनव्वर हुसैन अशर्फी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके साथ अशर्फी को 14 जुलाई को जयपुर में एनआईए के एसपी के पास पेश होने के लिए कहा गया है।

कौन है अशर्फी

मुनव्वर हुसैन अशर्फी हैदराबाद में रहकर लोगों को धर्म की शिक्षा देता है। वह ऑनलाइन क्लास भी चलाता है। बताया गया कि कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध ने मुनव्वर हुसैन अशर्फी को फोन किया था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले हैदराबाद पहुंची एनआईए की टीम ने अशर्फी के घर की भी तलाशी ली।

गोराडीह प्रखंड के माछीपुर के ही रहने वाले मुनव्वर के ससुर मो. इश्तियाक आलम ने बताया कि उनका दामाद 15 साल से हैदराबाद में रहता है। वह पांच भाई है। दो हैदराबाद, दो मुंबई औऱ एक गांव में ही हाईस्कूल में टीचर है। उसके पिता का नाम मो. मंसूर आलम है। उन्होंने बताया कि मुनव्वर हुसैन अशर्फी अपने घर माछीपुर आ रहा है। हालांकि उससे घरवालों का संपर्क नहीं हो पाया है। 

भागलपुर आ सकती है एनआईए टीम

कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए और एसआईटी टीमों की जांच में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मौहम्मद के तार विदेशों के बाद अब देश के कई शहरों से भी जुड़ते जा रहे हैं। अब तक पाकिस्तान, सऊदी अरब, नेपाल, उत्तरप्रदेश के कानपुर, हैदराबाद और अब बिहार के भागलपुर का नाम भी आतंकियों से जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एनआईए की एक टीम भागलपुर भी आ सकती है। जानकारों का यह भी मानना है कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच में किसी बड़ी साजिश का खुलासा भी हो सकता है।


Suggested News