BODH GAYA : पितृपक्ष मेला एवं पर्यटन सीजन के दौरान बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। कई पिंडदान स्थल बोधगया में होने के साथ-साथ आवासन हेतु बोधगया के विभिन्न होटल, गेस्ट हाउस, विद्यालय एवं मोनेस्ट्री में श्रद्धालु ठहरते हैं। साफ-सफाई से लेकर विभिन्न तरह की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में नगर परिषद, बोधगया को अतिरिक्त वित्तीय मद की आवश्यकता होती है। इस अतिरिक्त वित्तीय खर्च के आवंटन के लिए नगर परिषद के सभापति ललिता देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को की।
सीएम ने नगर विकास विभाग के मंत्री नितीन नवीन को इस पर संज्ञान लेने का निर्देश दिया। तथागत की भूमि बोधगया में पर्यटन सीजन के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों का आगमन होता है। विदेशी सैलानी शहर के विभिन्न गलियों में स्थित होटल, गेस्ट हाउस एवं मोनेस्ट्री में ठहरते हैं। इन सभी स्थलों एवं रास्तों पर साफ-सफाई, नये नाली एवं गली के निर्माण के लिए अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता है।
नगर परिषद का विस्तार होने से बड़ी जनसंख्या और मुहल्ला का जुड़ाव हुआ है, जिससे इसका क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है, जहाँ नाली एवं पक्की सड़क बनाने का कार्य कराया जाना है। विदेशी सैलानी इन क्षेत्रों में भी भ्रमण करते हैं। तथागत की भूमि बोधगया से एक स्वच्छ संदेश लेकर विदेशी सैलानी अपने देश वापस लौटें, इसके लिए साफ-सफाई और नाली-गली का निर्माण होना आवश्यक है।
गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट