बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ठंड की आहट के बीच मौसम का बदलता मिजाज, जानिए मौसम का हाल

ठंड की आहट के बीच मौसम का बदलता मिजाज, जानिए  मौसम का हाल

बारिश के बाद अलग-अलग बिहार में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार पटना में आसमान साफ रहेगा न्‍यूनतम तापमान 19 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.पटना समेत राज्य भर में मौसम अभी एक हफ्ते तक शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दुर्गापूजा के दौरान राज्य भर में मौसम खुशनुमा होगा. पछुआ के प्रवाह से सुबह में थोड़ी सिहरन रहेगी. सुबह के समय आंशिक धुंध भी रहेगी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ेगा, मौसम साफ होता जाएगा.श्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली आ गई है. अब रात और सुबह के वक्त लोगों को ठंड महसूस हो रही है. जबकि दिन में भी धूप खिलने के बावजूद मौसम सुहावना बना हुआ है. अब मौसम विभाग ने इस वीकेंड के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार से दिन और रात के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़त होगी. इसके साथ ही हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर हो जाएगी.  हिमालय की तलहटी वालों इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है .

सीवान, सारण और गोपालगंज में तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहने की संभावना है.गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में सुबह के समय आंशिक धुंध की स्थिति बनी लेकिन धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. बिहार के 22 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सुबह में गुलाबी छंड का अहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान है ऐसे में लोगों को गर्म कपड़ा निकाल लेने की सलाह दी गई है.


Suggested News