पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, वर्दी वालों की पिटाई से वृद्ध की मौत, भागने के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, वर्दी वालों की  पिटाई से वृद

सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बिहार पुलिस के अमानवीय चेहरा सामने आया है.  पुलिस की पिटाई से वृद्ध की मौत हो गई है. घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी गांव  की है जहां छापेमारी करने गई नानपुर थाना के पुलिस द्वारा वृद्ध इतनी पिटाई की गई की उसकी मौत हो गई .

शनिवार की देर शाम शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी.  हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान जगन्नाथ मुखिया के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखकर भाग रही पुलिस टीम की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

 वही मौके से सभी पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं .घटना की सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. मामले को लेकर मृतक के भाई बैद्यनाथ मुखिया ने बताया कि देर शाम जगन्नाथ मुखिया अपने दरवाजे पर बैठे थे .तभी पुलिस की गाड़ी आई जिसमें से उतरे पुलिसकर्मी ने जगन्नाथ से शराब के बारे में पूछने लगे. जिस पर उसने शराब बनाने  की बात से इनकार कर दिया देखते-देखते पुलिस वाले पिटाई करने लगे. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. 

Nsmch
NIHER

उक्त मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांचों उपरांत दोषी कारवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- अविनाश कुमार