बांस पट्टी में फेंकी हुई मिली युवक की लाश, पत्नी ने कहा दूसरी लड़की से अवैध संबंध था, इसलिए हुई हत्या

KATIHAR : खबर कटिहार से है, जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जितेंद्र पासवान के रूप में की गई है। पत्नी का कहना है कि अवैध संबंधों के कारण उसकी हत्या हुई है और उसके बाद शव को फेंक दिया गया है। फिलहाल, पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

मामले में बताया गया कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के शिशिया इलाके के बांसपट्टी में युवक का शव मिला था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी। बाद में उसकी पहचान जिंतेंद्र पासवान के रूप में की गई। बताया गया कि जितेंद्र की शादी मनीषा देवी से हुई थी। शुरूआत के कुछ महीने तक दोनों के रिश्ते अच्छे रहे। लेकिन फिर जितेंद्र का गांव की दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा। जिसका असर घर में भी पड़ने लगा। 

मनीषा और जितेंद्र के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी। बीती शाम को भी कुछ इसी तरह का विवाद घर में हुआ और इस विवाद में बाद युवक घर से बाहर निकल गया और फिर बांसबिट्टी से उसकी लाश बरामद की गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोढ़ा थाना की पुलिस को दी।

Nsmch

किसने की हत्या

जितेंद्र की हत्या किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि सभी ऐंगल को आधार मानकर जांच की जा रहा है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।