सुबह सुबह मिला टोटो चालक का शव मिलने से मची सनसनी, शव देखते ही परिवार में मचा कोहराम

नवगछिया. एक टोटो चालक का शव नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बरामद हुआ. नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के गौशाला रोड़ स्थित लाल बिहारी कॉलोनी में डॉ संदीप गुप्ता के घर के समीप मक्का के खेत किनारे स्थानीय लोगों ने एक शव देखा तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पास ही एक टोटो भी खड़ा था। घटना की सूचना काफी तेजी से फैलते ही शव को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर ही मृतक की पहचान मक्खातकिया, वार्ड नं 17 निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई। जो टोटो चलाने का काम करता था। उसका टोटो भी घटना स्थल के पास ही पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण ने मामला की छानबीन में लग गए हैं।