रंगीन मिजाज दरोगा की करतूत से विभाग शर्मिंदा , युवती से गंदी बात करते लोगों ने पकड़ कर की धुनाई

रंगीन मिजाज दरोगा की करतूत से विभाग शर्मिंदा , युवती से गंदी बात करते लोगों ने पकड़ कर की धुनाई

उत्तरप्रदेश के दरोगा की करतूत से पूरा विभाग शर्मिंदा है. उत्तरप्रदेश पुलिस के दरोगा का गंदा काम चर्चा का विषय बना हुआ है. आगरा के थाना बरहन के गांव तिहेया में रविवार रात को थाने में तैनात दरोगा को आपत्तिजनक स्थिति में गांव वालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया.जानकारी के अनुसार आगरा के तिहेया में आधी रात को दरोगा युवती के घर में घुस गया और युवती के कपड़े फाड़ डाले.  वह युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था, तभी गांव के लोगों ने उसे झर दबोचा और खंभे से बांधकर उसकी धुनाई कर दी.गांव वालों का कहना है कि नशे में धुत्त दरोगा घर में कूदकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तो रंगे हाथ गांव वालों ने पकड़ लिया और  उसे पीट दिया, इसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

गांव वालों के अनुसार बरहन थाने में तैनात दरोगा ने लड़की का कपड़ा फाड़ दिया, दरोगा के कुकृत्य से लड़की सदमें में थी ,उसके बाद उसने चल्लाना शुरु कर दिया .गांव वाले जमा हो गए और  नग्न दरोगा की गतिविधियों को देखकर उन्होंने उसे कमरे में बन्द कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच दरोगा को ग्रामीणों की कब्जे से छुड़ाया तो वहीं  घटना की जानकारी होने के बाद आगरा पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को तुरंत सस्पेड कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी. न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन सवाल है कि जब रक्षक हीं भक्षक बन जाएंगे तो क्या होगा. बहरहाल लोग दरोगा पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अच्छा संदेस तो दिया हीं है.


Find Us on Facebook

Trending News