ज़िला प्रशासन ने धूमधाम से मनाया जहानाबाद का 37 वां स्थापना दिवस, डीएम और जनप्रतिनिधियों ने जिलेवासियों को दी बधाई

JEHANABAD : जहानाबाद जिला सृजन दिवस के अवसर पर अब्दुलबारी नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर तथा केक काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, घोसी विधायक रामबली यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास सहित अन्य जनप्रतिनिधिओं एवं डीएम और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। 


इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने जिला स्मारिका का भी विमोचन किया। सभी लोगों ने जिलावासियों को जिला सृजन दिवस की शुभकामनाएं दिया। जहानाबाद जिला ने अपनी स्थापना के 37 वर्ष पूरा कर लिया है। इस जिला की स्थापना 01 अगस्त 1986 में किया गया था। इससे पहले जहानाबाद गया जिला का अंग था। जिसके उपरांत जिला अपने प्रगति के पथ पर लगातार बढ़ता रहा। 

Nsmch
NIHER

इन 37 वर्षों में जहानाबाद जिला ने शिक्षा और रोजगार सहित अन्य सभी क्षेत्रों मेें प्रगति किया है। सभी गांव तक पथ का निर्माण हुआ। जिले के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे है। महिलाओं ने जीविका की सहायता से अपने जीवन स्तर को सुधारा है। 

उन्होंने जिलावासियों को प्रगति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील किया और जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया। इस मौके पर खिलाड़ियों, छात्रों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 100 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया गया।

जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट