नशेड़ी भाई की खुद के भाई और भतीजे ने की हत्या, वारदात के बाद घर में मारकर गाड़ दिया था

Bhagalpur: जिले के इशाकचक थाना इलाके में एक युवक की उसके भाई और भतीजे ने ही हत्या कर दी है. वारदात के बाद आरोपी ने अपने भाई के शव को घर में ही गाड़ दिया था.
पूरा मामला इशाकचक के वार्ड नंबर 48 का है. जहां एक युवक की उसके भाई और भतीजे ने हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने युवक को घर में जमीन के अंदर गाड़ दिया था. आरोपी भाई का कहना है कि उसका भाई चरस पीता था इस कारण उसकी मौत हो गई. घर में दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं थे इसलिए घर में शव को दफना दिया.
वहीं वार्ड पार्षद ने सबसे पहले इस मामले को उठाया कि आप शव को घर में कैसे गाड़ सकते हैं. यदि पैसे नहीं थे तो सामाजिक तौर पर ऐसी घटना में नगर निगम मदद करती है. समाज के लोग भी मदद करते हैं. जल्दीबाजी में घर के अंदर लाश को दफनाना एक साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थाल पर पहुंच चुकी है और सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने शव को जमीन से खोदकर निकाला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..