पटना के 'हीरा पन्ना इंफ्रा प्रोजेक्ट' का The Emperor रेरा के लपेटे में, बिना निबंधन Brochure जारी करने पर लिया स्वतः संज्ञान

PATNA: पटना के हीरा पन्ना इंफ्रा प्रोजेक्ट एक बार फिर से रेरा के लपेटे में है. इस बार इस कंपनी के प्रोजेक्ट-The Emperor को लेकर रेरा ने स्वतः संज्ञान लिया है. आरोप है हीरा पन्ना इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी ने बिना निबंधन लिए ही ब्राउसर जारी कर दिया है. रेरा के वकील ने बेंच के समक्ष फोटोग्राफ भी प्रस्तुत किया है. रेरा के सदस्य नुपूर बनर्जी ने 28 जुलाई को इस मामले की सुनवाई की. जवाब दाखिल करने के लिए कंपनी की तरफ से समय की की मांग की गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी.
28 जुलाई को हुई सुनवाई में रेरा की तरफ से बेंच को तस्वीर उपलब्ध कराया गया. उसी तस्वीर के आधार पर रेरा ने स्वतः संज्ञान लिया था. तस्वीर में हीरा पन्ना इंफ्रा प्रोजेक्ट के The Emperor का ब्राउसर जारी किया गया था. कंपनी के वकील ने बेंच के समक्ष कहा कि निबंधन के लिए अप्लाई किया गया है. प्रोजेक्ट का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. न तो कोई फ्लैट को बुक किया गया है और न बिक्री. इसके बाद कंपनी के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए और समय की मांग किया जिसे बेंच ने स्वीकार कर लिया.